टीकमगढ़। लेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिषन के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम जतारा डाॅ. अभिजीत सिंह, तहसीलदार, कार्यपालन यंत्री पीएचई, सहायक यंत्री, उपयंत्री, जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक, पी.एम.यू. स्टाॅफ तथा विभागीय ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जल जीवन मिषन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग,नवीन नलजल योजनाओं में किये जा रहे एफएचटीसी की सहायक यंत्री,उपयंत्रीवार समीक्षा की तथा विभाग द्वारा उपयंत्रियों को दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड टीकमगढ़ तथा जतारा को साप्ताहिक घरेलू नल कनेक्षन की प्रगति प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने जल जीवन मिषन के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में बिछायी जा रही पाइप लाइन हेतु सी.सी. तोडने एवं पुनः रेस्टोरेषन हेतु अच्छी तथा निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार सी.सी. रोड को दुरूस्त करने का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देष दिये। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिषन के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले के शेष बचे ग्रामों की डी.पी.आर. शीघ्र तैयार किये जाने हेतु निर्देष दिये। कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा विगत सप्ताह टीकमगढ़ जिले में केन्द्रीय दल द्वारा जल जीवन मिषन के कार्यो सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य बसाहटों,मजरों,टोलों में पानी नही पहुंचने के संबंध में केन्द्रीय दल द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के संबंध में समीक्षा भी की गई। उन्होंने प्रत्येक बसाहट में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल सुनिष्चित किये जाने के संबंध में निर्देष दिये तथा लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिषन के अंतर्गत शत-प्रतिषत पूर्ण की गई रेट्रोफिटिंग एवं नवीन योजनाओं में किये गये कार्यो का सत्यापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अमले से कराये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देषित किया कि योजना में किसी भी प्रकार की कमी या खराबी पाये जाने पर संबंधित सहायक यंत्री,उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं संबंधित ठेकेदार से तत्काल सुधार कार्य करायें तथा उक्त योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण एवं योजना में वांछित सुधार कार्य अविलम्ब कराये जाकर योजना संचालन,संधारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जाये। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जल जीवन मिषन के अंतर्गत स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्रो में पेयजल व्यवस्था हेतु पूर्ण किये गये कार्यों एवं पेयजल व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का सत्यापन कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के संबंध में निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि समस्त सहायक यंत्री तथा उपयंत्री संबंधित परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के साथ सत्यापन कर योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चालू कराये जाने की कार्यवाही की जाये तथा चालू योजनाओं को नियमानुसार हस्तांतरित किये जाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कार्यवाही उपरांत पालन प्रतिवेदन 7 दिवस में आवष्यक रूप से प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देषित किया।

