टीकमगढ़। एसडीएम जतारा डाॅ. अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जतारा में राष्ट्रीय एकता दिवस तथा मध्यप्रदेष स्थापना दिवस के संबंध में कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर तहसीलदार जतारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जतारा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जतारा, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जतारा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जतारा, बीआरसीसी जतारा ,थाना प्रभारी जतारा, प्राचार्य समस्त शासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल जतारा उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर नगर जतारा में राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय एकता रैली 31 अक्टूबर प्रातः 8 बजे से रेस्ट हाउस जतारा वधान से शुरू होकर मेन मार्केट होते हुए कृषि मंडी में समापन होगी। बैठक में युवाओं सहित सभी वर्गों को अधिक से अधिक सहभागिता सहित शामिल होने की अपील की गई। इसके साथ ही शासन के निर्देषानुसार मध्यप्रदेष स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में कार्ययोजना हेतु समीक्षा की गई तथा आवष्यक निर्देष दिये गये।

