टीकमगढ़ । दिनांक 28 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को आजादी की अमृत महोत्सव के तहत नगर परिषद बड़ागांव धसान नगर के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुहिम में सहभागिता निभाते हुए बस स्टैंड क्षेत्र की दुकानों पर जन जागरूकता अभियान चलाया एवं शासकीय अमर शहीद नारायणदास खरे हायर सेकेंडरी विद्यालय में छात्र छात्राओं को स्वच्छता के संदर्भ में स्वच्छता को आत्मसात करते हुए उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ राजेश अवस्थी एवं नगर परिषद के कर्मचारी राहुल श्रीवास्तव अशोक शुक्ला स्वदेश तोमर एवं अन्य नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बड़ागांव बस स्टैंड क्षेत्र की दुकानों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सीएमओ के द्वारा दुकानदारों को प्लास्टिक की पन्नी उपयोग ना करने की सलाह दी गई इसके बाद सीएमओ की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को सिंगल यूज स्वच्छता को अपनाने के लिए छात्र छात्राओं को कार्तिक खरे उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा प्रोत्साहित करते हुए सूखा कचरा एवं गीला कचरा किस कलर के डिब्बे में डाला जाता है पूछने पर छात्र छात्राओं के द्वारा नगर परिषद के द्वारा चलाई गई कचरा गाड़ी में हरी डिब्बे और नीली डिब्बे के बारे में सही जानकारी प्रस्तुत की गई जिस पर कार्तिक खरे द्वारा होने शाबाशी प्रदान की गई एवं स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है व्यक्ति स्वस्थ रहने पर ही पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर सकता है स्वच्छता के द्वारा ही हम बहुत सारी बीमारियों से स्वता ही छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं इस तरह की बहुत सारी चर्चा छात्र-छात्राओं के मध्य खरे के द्वारा की गई इसी प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक के संदर्भ में संस्था के शिक्षक रईस खान द्वारा बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उसका नाम उपयोग करने पर उसके लाभों पर जानकारी भी दी गई जिसे उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से तथ्यों के साथ बच्चों के बीच में प्रस्तुत किया इस अवसर पर संस्था के शिक्षक रमेश गुप्ता ने भी बच्चों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में अनुभवों का उदाहरण देते हुए समझाया स्वच्छता क्यों आवश्यक है और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाना हमारे लिए क्यों हितकर है स्वच्छता के बारे में नगर परिषद के कर्मचारी राहुल श्रीवास्तव द्वारा भी छात्र-छात्राओं के मध्य विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें शासन की स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम अंत में के के नामदेव उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम में सभी के द्वारा भागीदारी निभाने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

