टीकमगढ़। कृषि उपज मंडी टीकमगढ़ में अज्ञात चोरों का हमला शुरू हो गया है जहां अज्ञात चोर व्यापारियों के अनाज को चुरा रहे हैं बीते रोज नाथ ट्रेडर्स की 23 बोरीं उरदों की चुराई गई थी और 9 बोरी कृषक शैलेश द्विवेदी की भी उरदों कीं चुरा ली गई थी व्यापारियों के अनाज की बोरियां चुराकर चोरी की घटनाओं को लगातार अज्ञात चोर अंजाम दे रहे हैं और अनाज की बोरियां चुराईं जा रही हैं और फिर 28-29 अक्टूबर 2022 की दरमियानी रात 34 बोरी कृष्णा ट्रेडर्स व्यापारी राकेश साहू के उरदा की बोरियां अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं इन चोरियों की वारदातों से मंडी प्रांगण के व्यापारियों में आक्रोश है जहां शनिवार के दिन व्यापारियों ने एकत्रित होकर एक बैठक की और आक्रोश जताया इस मौके पर मंडी सचिव सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद रखने का निर्णय भी लिया है। व्यापारियों ने मंडी सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें लिखा है कि जब तक मंडी में इन चोरियों का खुलासा नहीं हो जाता जब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल व्यापारी करेंगे और मंडी बंद रखेंगे वहीं व्यापारियों का यह भी कहना है कि मंडी की करीब 80 फुट दीवार टूटी हुई है जिसके सुधार को भी कई बार हम लोग अवगत करा चुके हैं जिसमें अभी तक सुधार नहीं किया गया और चोर लगातार चोरियां कर रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग में आक्रोश है और व्यापारियों ने एक ज्ञापन मंडी सचिव को इस संबंध में सौंपा है और मंडी अनिश्चितकालीन बंद रखने का निर्णय लिया है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722