टीकमगढ़। शनिवार के दिन जब व्यापारी कृषि उपज मंडी में लगातार हो रही चोरियों को लेकर लामबंद हो गए और मंडी में कामकाज ठप्प कर दिया और मंडी का मुख्य दरवाजा भी बंद कर दिया गया तो कृषि उपज मंडी में आए अपना अनाज बेचने वाले किसान बेचारे कहां जाएं ,किसान मंडी के मुख्य दरवाजे के बाहर डेरा डाल कर बैठ गए और अपना अनाज बैंचने के लिए व्याकुल दिखे कई किसानों ने कहा कि हम लोग दूर-दूर से आए हैं और यहां मंडी बंद है अब हम लोग अपना अनाज लेकर कहां जाए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को तत्काल ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर किसानों की और व्यापारियों की समस्या को हल करना चाहिए और मंडी में हो रही चोरियों को लेकर भी सख्त से सख्त कार्यवाही कर व्यापारियों की समस्या भी हल कराई जाना चाहिए जिससे कि किसानों को और व्यापारियों को कोई समस्या न हो।

