टीकमगढ़ । शाला प्रभारी प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान नाटक महोत्सव प्रतियोगिता 2022 का आयोजन डाइट कुण्डेश्वर में किया गया , जिसमें मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी इसके अंतर्गत विषय महामारी सामाजिक और वैज्ञानिक मुद्दे पर आधारित विज्ञान नाटिका की प्रस्तुति दी , जिसमें डाइट प्राचार्य श्री अशोक कुमार द्विवेदी जी मुख्य अतिथि एवं अरविंद द्विवेदी , राम तिवारी, कोमल प्रसाद रिछारिया एवं सहयोगी शिक्षक पुरुषोत्तम यादव माध्यमिक शिक्षक पहाड़ी तिलवारन , जय अहिरवार , सिरवैया सहित उपस्थित रहे, इसमें बच्चों के द्वारा नाटक के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में महामारी के प्रति अंधविश्वास और रूढ़िवादिता के ऊपर प्रकाश डाला गया साथ ही शिक्षा एवम शिक्षक के द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लोगों में अपनाने के लिए पेश करने के लिए इस नाटिका के माध्यम से संदेश देने का सराहनीय प्रयास किया गया , बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटक को डाइट प्राचार्य एवं उपस्थित जनों के द्वारा एवं निर्णायक मंडल के द्वारा जिला टीकमगढ़ के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बच्चों को संभागीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर बधाई दी और विभिन्न सुझाव भी दिए उपस्थित जनों का शाला प्रभारी द्वारा हृदय से आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वस्त किया कि जिले के साथ अब संभाग में भी उत्कृष्ट करने का प्रयास करेंगे, इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को में छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रमाणित करने का एवं एक मंच प्राप्त करने का सुअवसर मिलता है जिससे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास एवम उनकी बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने का भी अवसर मिलता है । शाला प्रभारी प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि इस जिला स्तरीय विज्ञान नाटिका में मुख्य भूमिका में शाला के बच्चों में नीरज सिंह सोलंकी ,कृष्णा सिंह, बलराम सिंह, कृष्णा, सक्षम एवं पदम सिंह सोलंकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ज्ञात हो इस शाला की छात्राओं द्वारा कालिदास समारोह 2022 में राज्य स्तर पर सागर संभाग से गत समय में चयन भी हुआ है । अभिभावको में देवेंद्र सिंह एवं गिरवर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे , जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चंद्र नायक ,संकुल प्राचार्य लालाराम पाल , बीआरसी अनुराग पाण्डेय ,जन शिक्षक पुष्पेंद्र परिहार ,नीलपा द्विवेदी ,शिवकुमार नापित ,ग्राम सरपंच मोहनलाल चढ़ार ,शाला के शिक्षक हरि प्रकाश गुप्ता, अनीता तिवारी एवं विपिन बिहारी यादव एवं समस्त संकुल के शिक्षकों ने बच्चों और शाला प्रभारी को इस अवसर पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

