नर्मदापुरम / दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश एवं बरगी और तवा डैम के गेट खुलने के बाद संभवतः नर्मदा नदी का जलस्तर कल तक बढ़ जाएगा। आज दोपहर नर्मदा नदी का जलस्तर 955 फीट के करीब आ गया, जो कि खतरे के निशान 964 फीट से 9 फीट नीचे है। इस बारिश में पहली बार तवा डैम के गेट खोले गए हैं, सेलानी तवा गेट से निकलते पानी जो बौछार जैसा निकलता है जिसे देखने तवा डैम पहुंचते हैं। वहीं सेठानी घाट पर नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने शहर के नागरिक जिसमें महिला, पुरुष एवं बच्चे की भीड़ लगी रही ।