टीकमगढ़। शहर के देहात थाना के समीप निवासरत राजेंद्र सिंह यादव बिगना जो कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी हैं उनके बेटा-बेटी का एक साथ नीट एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है जिन्हें सरकारी विद्यालय नीट एमबीबीएस पढ़ाई के लिए मिले हैं जहां बेटे को इंदौर और बेटी को भोपाल कॉलेज मिले हैं। राजेंद्र सिंह यादव बिगना स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी हैं और उनकी पत्नी श्रीमती सुमन देवी यादव एक कुशल ग्रहणी है इनके दोनों बच्चों बेटा और बेटी का नीट एमबीबीएस में चयन हुआ है जिन्होंने जिले का गौरव बढ़ाया है और जिले का नाम रोशन किया है। इनके दोनों बच्चों साक्षी यादव और राघवेंद्र यादव की प्राथमिक पढ़ाई नगर के स्थानीय पुष्पा हाई स्कूल में हुई है उसके पश्चात नीट की तैयारी इन्होंने कोटा से की है और अब एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है दोनों भाई बहिन अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों सहित अपने दादा-दादी माता-पिता को देते हैं इन दोनों बच्चों ने नगर के हरिदास मंदिर के पास निवासरत शिक्षक हरिओम पाठक से भी शिक्षा ग्रहण की है जिनका भी इन बच्चों ने अपनी सफलता में बड़ा योगदान माना है जहां इन दोनों बच्चों ने जिले का नाम रोशन कर जिले सहित अपने माता-पिता गुरुजनों और परिवारजनों को गौरवान्वित किया है। इन बच्चों की इस सफलता पर जिले वासियों सहित उनके परिवारजनों इष्ट मित्रों संबंधी जनों सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है हमारा समाचार ग्रुप भी इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा है।

