टीकमगढ़। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। षिविरों में नोडल अधिकारियों की उपस्थित में शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसीक्रम में आज खरगापुर विधायक के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जनपद पंचायत बल्देवगढ़ की ग्राम पंचायत डारगुंवा में जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य एवं केंद्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान खरगापुर विधायक श्री सिंह ने ग्राम वासियों की अन्य समस्याओं को भी सुना, मौके पर कुछ समस्याओं के निराकरण किये तथा शेष मुख्यालय स्तर की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम पंचायत डारगुंवा में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन में से कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का शीघ्र की निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम बल्देवगढ़ सौरभ मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ, सरपंच सहित संबंधित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

