टीकमगढ़ /निवाड़ी। अक्टूबर 2022/कलेक्टर तरूण भटनागर की अध्यक्षता में रविवार 30 अक्टूबर 2022 को पर्यटन धर्मषाला ओरछा में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भटनागर द्वारा श्री राम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कलेक्टर श्री भटनागर द्वारा बैठक में बताया गया कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव का शुभारंभ 26 नवम्बर शनिवार को गणेश पूजन के साथ होगा और 27 नवम्बर रविवार को यजमान द्वारा मंदिर के प्रधान पुजारी श्री रमाकांत शरण महाराज एवं पुरोहित पंडित वीरेन्द विदुआ के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत मंडपाच्छादन पूजन किया जायेगा। सोमवार 28 नवंबर को रात्रि 8 बजे ढोल नगाड़े, गाजेबाजों और राजशी ठाटबाट के साथ श्री रामराजा सरकार की बारात राजशी वैभव के साथ निकलेगी, वरयात्रा के मंदिर से निकलते ही सशस्त्र पुलिस बल द्वारा दूल्हा बने राजा राम सरकार को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद श्री राम जी अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के संग पालकी में विराजमान होकर पुर वासियों को दर्शन देते हुए नगर के मुख्य चैराहे पर स्थित जनक भवन मंदिर के लिए निकलेंगे।
श्री भटनागर ने बताया कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित इस पारंपरिक श्री राम जानकी विवाह महोत्सव की मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस पावन महोत्सव की मंगल बेला पर धार्मिक नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जगह-जगह तोरण द्वार और मंगल कलश सजेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की साजसज्जा माध्यम संस्था द्वारा की जाएगी एवं बारात के पूरे मार्ग में रंगोली की सजावट की जायेगी तथा जानकी मंदिर पर विशेष फूलों की सजावट,लाइटिंग, झंडे आदि माध्यम संस्था द्वारा किया जायेगा। बारात के मार्ग घर-घर दीपक जलाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर से दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा। श्रीरामराजा मन्दिर परिसर,जानकी मंदिर, चतुर्भुज मन्दिर पर एलईडी पर रामजी का विवाह समारोह लाइव दिखाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा तथा मुख्य चैराहे, बेतवा नदी किनारे तथा महलों के पास पुलिस की विशेष टुकड़ियां तैनात की जायेंगी। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए झांसी रोड, बबीना मार्ग तथा पृथ्वीपुर रोड पर वाहनों की नगर से करीब एक किलोमीटर पहले पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। बेतवा नदी किनारे पुलिस के जवानों के साथ तैराकों तथा गोताखोरों की टीम को तैनात किया जाएगा। सर्दी से बचाव के लिए नगर में जगह-जगह अलाव जलाये जायेंगे। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, जनप्रतिनिधिगण, ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी एसएन नीखरा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रमेश आर्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरंकार पाठक, नगर निरीक्षक अभय प्रताप सिंह, प्राचार्य उग्रसेन धाकड़, वन विभाग से शिवनारायण रावत, विद्युत मंडल से अतुल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहै।

