टीकमगढ़। दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न थाना अंतर्गत एवं टीकमगढ़ नगर में पुलिस द्वारा मार्च पास्ट ,एकता दौड़ एवं राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7.30 बजे से पुलिस लाइन टीकमगढ़ से नजरबाग प्रांगण तक मार्च पास्ट किया गया । नजरबाग प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र एवं टीकमगढ़ नगर के विभिन्न स्कूलों,एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं प्रशासनिक अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए जिन्हें नजरबाग प्रांगण से पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे एवं कलेक्टर सुभाष द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया गया। एकता दौड़ नजरबाग प्रांगण से प्रारंभ होकर टीकमगढ़ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये पुलिस लाईन ग्राउंड तक पहुंची ,तत्पश्चात कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने पुलिस लाईन ग्राउंड पर उपस्थितजनों को एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीएम सीपी पटेल , एसडीओपी बीडी त्रिपाठी, डीएसपी अजाक दिलीप पांडे, एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव, सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

