टीकमगढ़ । जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में बीते रोज भंडारा भोजन के उपरांत लोग बीमार हुए हैं जिनकी बीमारी का सिलसिला भी जारी है कुछ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तो कुछ ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं जहां जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डेरा डाले हुए है इन ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने और स्थितियों का जायजा लेने बुधवार 2 नवंबर 2022 को जतारा एसडीएम अभिजीत सिंह और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीके माहौर पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य टीम से बातचीत कर तमाम स्थिति की जानकारी ली और ग्रामीणों के स्वास्थ्य के बारे में तमाम जानकारियां लीं गईं। वहां मौजूद स्वास्थ्य टीम को एसडीएम सहित सीएमएचओ ने निर्देशित किया कि हालातों पर सक्रिय रहें और ग्रामीणों को संबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं देते रहे।

