टीकमगढ़ । बीते रोज मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मातौली के बीच के खेरा जो कि जनपद टीकमगढ़ का क्षेत्र है, में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का नर्मदा समय ग्रुप न्यूज़ की टीम ने जायजा लिया था जहां जिस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र लग रहा है वह भवन पूर्णतः जर्जर हो चुका है और उसकी छत का लेंटर टपक रहा है यह समस्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता लोधी द्वारा प्रेस को बताई गई थी जिसको लेकर नर्मदा समय न्यूज़ ग्रुप ने इसे प्राथमिकता से लिया था और इस खबर को शासन प्रशासन तक पहुंचाया था जिसका असर हुआ है जहां इस जर्जर भवन का जायजा लेने आरईएस के ईई श्री कुम्हार और उपयंत्री मनोज बड़कुल अपने संबंधित कर्मचारियों के अमले के साथ मातौली के बीच के खेरा में पहुंचे और भवन का जायजा लिया जहां इस भवन को देखकर आरईएस के श्री कुम्हार ने कहा कि अब इस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं लगाया जाएगा और उन्होंने इसकी वैकल्पिक व्यवस्था वहीं दूसरी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र लगाने के लिए कर दी है जहां जायजा लेने पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि यह भवन पूरी तरह से जर्जर है और इसमें खतरे की आशंका है इसमें सुधार कार्य भी नहीं हो सकता नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाए जाने की प्रक्रिया जारी की जा रही है जब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यह केंद्र वहीं स्थित सामुदायिक भवन में लगाने के निर्देश दिए गए हैं और सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र लगाए जाने के लिए अधिकारियों द्वारा कहा गया है जहां नर्मदा समय ग्रुप न्यूज़ की खबर का असर हुआ है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता लोधी ने भी नर्मदा समय ग्रुप न्यूज़ का आभार व्यक्त किया है क्योंकि वह लगातार तीन-चार वर्षों से इस भवन को लेकर शासन प्रशासन तक आवेदन दे रही थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी जब नर्मदा समय ग्रुप ऑफ़ न्यूज़ ने इसको संज्ञान में लिया और शासन प्रशासन तक यह समाचार पहुंचाया इस पर कार्यवाही की गई और अधिकारी कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।

