टीकमगढ़। मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशव गढ़ में सोमवारमंगलवार को डायरिया फैलने से गांव में हालत बिगड़ गई थी और एक सैकड़ा लोग बीमार हो गए थे जहां जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से केशव गढ़ में स्वास्थ्य विभाग का डेरा डालकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समस्त मरीजों को देखा और 2 दिन वही रहे जो व्यक्ति गंभीर थे उनके लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशव गढ़ ने मरीजों के साथ आकर उन्हें जिला अस्पताल में तत्काल प्रभाव से भर्ती करवाया और उनकी देखरेख की सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ 03 नवंबर 2022 गुरुवार को सुबह अपने घर से बना कर दलिया भी सभी मरीजों को वितरित करने पहुंचे और सभी मरीजों का हालचाल जाना जहां ड्यूटी पर डॉक्टरों से चर्चा भी की डॉक्टरों ने बताया कि आपके गांव के मरीज स्वस्थ हैं तो मरीजों ने स्वयं कहा कि मेरी छुट्टी करवा दो तब सीएमएचओ से पुष्पेंद्र जैन ने बात की तब उन्होंने कहा कि अभी और आज यहीं रहने दो इसके बाद दोपहर में छुट्टी कर देंगे जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान इन मरीजों को डॉक्टर डीएस भदौरिया और डॉक्टर योगेश यादव के द्वारा पूरी निगहरानी के साथ देखा गया और उनका इलाज किया गया।

