टीकमगढ़ । जिला मुख्यालय के निकटवर्ती एवं जनपद क्षेत्र टीकमगढ़ के ग्राम सुंदरपुर मे बाबा फूलचंद लोधी अपनी डेढ़ एकड़ जमीन में नंदन फलोद्यान योजना के अंतर्गत पौधरोपण किए हैं और उनके पौधे अब बड़े हो गए हैं फलदार वृक्ष है पूरा बगीचा तैयार है इस नंदन फलोद्यान बगीचे का बीते दिनों जिले का दौरा करने आऐ केंद्र के जांच दल ने भी इसका अवलोकन किया था और बगीचे को देखकर प्रसन्नता जाहिर की थी। इसी नंदन फलोद्यान बगीचा में से 11000 केवी की विद्युत लाइन निकली है और उसमें उस लाइन के खंबे गड़े हुए हैं जो बाबा फूलचंद लोधी के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं बाबा फूलचंद लोधी ने इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन दिया अवगत कराया एवं मौखिक भी कहा कि मेरे बगीचे से यह खंबे निकाल कर अन्यत्र स्थान से लगाए जाएं जिससे की मुझे कोई खतरा ना हो लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने आज तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की जबकि कई आवेदन बाबा फूलचंद लोधी द्वारा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए जब बिजली विभाग ने नहीं सुनी, तब फिर बाबा फूलचंद लोधी ने जिला प्रशासन की जनसुनवाई में भी कई बार आवेदन दिए लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बाबा फूलचंद लोधी अब निराश हैं और कहते हैं कि अब मैं कहां जाऊं बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी नहीं सुनी जिला प्रशासन की जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई अब तो एक ही रास्ता बचा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास जाकर अपनी फरियाद सुनाऊंगा, बाबा फूलचंद लोधी निवासी ग्राम सुंदरपुर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे नंदन फलोद्यान बगीचे से यह 11000 केवी की लाइन निकली है जिससे मेरे वृक्षों को भी नुकसान है और मुझे भी खतरे का अंदेशा बना रहता है जिसकी शिकायत में बार-बार बरसों से कर रहा हूं लेकिन आज दिनांक तक बिजली विभाग सहित जिला प्रशासन ने इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की है जहां मुझे यह डर सताता है कि कभी कोई हादसा ना हो जाए।

