टीकमगढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम हनुमान सागर के पास सिद्ध बाबा का चबूतरा है जहां हर गुरुवार को दरवार लगता है जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं। लेकिन वहां का पहुंच मार्ग अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है, जिसकी वजह से वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। बुधवार 3 नवंबर 2022 को मानवीय संवेदना समिति के सदस्यों ने वहां पहुंचकर वहां लोगों की परेशानी को समझा व स्वयं अनुभव किया। समिति के सचिव मनीराम कठैल ने कहा कि ग्राम हनुमान सागर से सिद्धबाबा तक की सड़क बनाया जाना जरूरी है क्योंकि यह स्थान सैकड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। मानवीय संवेदना समिति ग्राम पंचायत जनपद पंचायत से मांग करती है कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए। इस दौरान ग्राम हनुमान सागर में मनीराम कठैल, देवेंद्र योगी, इरफान अहमद, ओमप्रकाश रावत, विनोद राय उपस्थित रहे।

