इटारसी- श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर संधर्ष समिति के द्वारा मंदिर के स्थान परिवर्तन में तथाकथित निर्माणकर्ताओं द्वारा विस्थापन के नियमों को ताक में रखकर जो अनियमितता गई है। इस हेतु भविष्य में मंदिर और हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था और भावनाओं को सुरक्षित करने के लिये 11 नवम्बर मंगलवार को दोपहर 1 बजे महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन स्थानीय एस डी एम महोदय को सौंपा जायेगा। उक्ताशय की जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख प्रताप सिंह वर्मा सह प्रमुख रिंकू रैकवार एवं क्षितिज भावसार ने संयुक्त रूप से बताया कि जिस प्रकार से 85 साल प्राचीन मंदिर का तथाकथित विकास के नाम पर स्थान परिवर्तन किया गया है उसे सम्पूर्ण हिन्दू जनमानस पर गहरा आघात हुआ है। संघर्ष समिति द्वारा हिन्दू समाज की भावनाओं के अनुरूप ज्ञापन के द्वारा मध्यप्रदेश राज्यपाल से दोषीयों पर कार्यवाही की मांग करेगी। समयसीमा पर मांग पुरी न होने पर आन्दोलन किया जायेगा।

