टीकमगढ़ । म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास के मार्गदर्शन में आज न्यायोत्सव सप्ताह के तीसरे दिवस जिला मुख्यालय पर संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान में चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ विधिक साक्षरता,जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ एवं अनुज कुमार चंसौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को पाॅक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम एक भारतीय कानून है जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण से बचाता है। यह बच्चों के यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी को परिभाषित करता है, जिसके उल्लंघन पर कठोर दंड का प्रावधान करता है। यह लिंग तटस्थ कानून है जो बालक और बालिका दोनो के लिए एक समान लागू होता है। यह जानकारी भी दी कि किसी भी छात्र-छात्रा के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो तो उसे छिपाये नहीं बल्कि अपने माता-पिता एवं शिक्षक को जरूर बताएं ताकि भविष्य में ऐसे मामले की पुनरावृृति न हो सके। कार्यक्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, गुड-टच वेड-टच, बच्चों का लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई इसके साथ ही नालसा टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं निःशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों के द्वारा पाॅक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, साइवर क्राइम आदि से संबंधित विषय पर पेंटिंग बनाई इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने वक्तव्य देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सहित प्राचार्य तथा विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात शास. अवंती बाई महाविद्यालय में भी न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता,जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्राओं को अनुज कुमार चंसौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा पाॅक्सो एक्ट एवं निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रवीणा झा एवं अन्य गणमान्य सहित छात्राएं उपस्थित रही।

