टीकमगढ़ । ग्राम केशवगढ़ में उल्टी दस्त के प्रकोप का पालन प्रतिवेदन के संबंध में एक नवम्बर 2022 प्रातः 11 बजे जतारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम केशवगढ़ में उल्टी, दस्त फेलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही सेक्टर मेडीकल ऑफीसर डॉ. अंकित साहू सहित मेडीकल टीम तथा डॉ. प्रवीण अहिरवार, डॉ. वीरेन्द्र अहिरवार के साथ 2 ब्लॉक स्तरीय टीम को वहां भेजा गया तथा घर-घर जाकर उल्टी दस्त से पीड़ित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रारम्भ करवाया गया। ग्राम में 78 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, जिसमें 56 व्यक्ति उल्टी-दस्त के पाये गये, जिसमें से 9 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर रेफर किये गये। कु. प्रियंका पुत्री मगन अहिरवार उम्र 10 वर्ष की मृत्यु एक नवम्बर 2022 को प्रातःकाल में हुई। इनकी मृत्यु उल्टी-दस्त के कारण होना बताया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिला व विकासखण्ड स्तरीय दल डॉ . अंकित साहू मेडीकल ऑफिसर, सीएचओ निकिता, एएनएम रचना कुशवाहा एमपीडब्लू सुपरवाईजर, डीपीएम एवं ग्राम की समस्त आशा का दल बनाकर पुनः ग्राम में सर्वे कराया गया, जिसमें आठ लोगों में उल्टी, दस्त के लक्षण व डीहाइड्रेशन के कारण उन्हें 108 एम्बुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा गया व ग्राम के सामान्य रूप से पीड़ित महिला व पुरुषों को मेडिकल टीम द्वारा उपचार शुरू किया गया। गांव के कुऐं में ब्लीचिंग की दवाई डलवाई गयी। साथ ही ग्राम के अन्य जल स्त्रोतों का भी निरीक्षण किया गया व जल स्त्रोत के आस-पास साफ-सफाई के निर्देश दिये गये और जल शुद्धिकरण दवा डलवायी गई। समस्त ग्राम वासियों को एकत्रित कर उनको दूषित जल नहीं पीने के संबंध में सलाह दी गई व उल्टी दस्त के सामान्य पीड़ित मरीजों को ओ.आर. एस. पैकेट का वितरण किया गया एवं दवा वितरण किया। मेडिकल टीम को ग्राम में रहकर पीड़ित मरीजों पर निगरानी के निर्देष दिये गए एवं भ्रमण में दौरान पाया गया कि ग्राम में वर्तमान स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है।

