टीकमगढ़। बाल दिवस के शुभ अवसर पर 15 नवंबर 2025 शुक्रवार के दिन जिला न्यायालय प्रांगण में बालकों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की भव्य प्रदर्शनी एवं बाल मेला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीणा व्यास प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहीं, जिन्होंने अपने गरिमामयी उद्बोधन से बच्चों एवं उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया।
श्रीमती व्यास ने अपने उदबोधन में कहा कि जिन बालकों को पारिवारिक संरक्षण प्राप्त नहीं हो पाता, वे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की दबी हुई प्रतिभा को उजागर करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मकता तथा आत्मनिर्भरता के भाव को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इसे सराहनीय पहल बताते हुए किशोर न्याय बोर्ड एवं महिला एवं बाल विकास के प्रयासों की प्रशंसा की। कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक शिक्षा ही ऐसे बालकों को आत्मनिर्भर बनाकर मुख्यधारा से जोड़ सकती है। जिला प्रशासन इस दिशा में हरसंभव सहयोग हेतु संकल्पित है। प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायालय श्री शमरोज खान ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य हमारे बच्चों के हाथों में है। अतः आवश्यक है कि उनके प्रति संवेदनशील दृष्टि रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास हेतु सतत एवं गंभीर प्रयास किए जाएँ। टीकमगढ़ जिले में इस दिशा में किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है।पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि जिले में नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने, तथा अपराध प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन निरंतर प्रतिबद्ध है। भयमुक्त समाज ही बच्चों के सुरक्षित भविष्य की नींव है। प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती नूतन रावते ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड का उद्देश्य बालकों को दंडित करना नहीं, बल्कि सुधार और पुनर्वास की दिशा में उन्हें आगे बढ़ाना है। समुदाय सेवा, परामर्श, निगरानी एवं सकारात्मक मार्गदर्शन के माध्यम से उन्हें जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास किया जाता है, जिससे वे जीवन में नई दिशा प्राप्त कर सकें। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा निर्मित आकर्षक हस्तशिल्पकृमिट्टी एवं लकड़ी की कलाकृतियाँ, वस्त्र एवं कपड़े से बनी उपयोगी सामग्री, हस्तनिर्मित गृह सजावट वस्तुएँ, पेंटिंग, पत्तियों से बने क्राफ्ट तथा अन्य रचनात्मक उत्पादोंकृने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इन कृतियों में बच्चों की कल्पनाशीलता एवं मेहनत पूर्णतः परिलक्षित हुई। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं किशोर न्याय बोर्ड टीकमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.हरिहर यादव, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं आभार प्रदर्शन डॉ0 जया श्रीवास्तवव सदस्यो किशोर न्या्य बोर्ड द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री विकास गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, श्री भारत भूषण झां, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, पर्यवेक्षक,आंगनवाडी कार्यकर्तायें, बालगृह, शिशुगृह, बाल कल्याोण समिति, दिव्यांकग बच्चे, एवं अन्यव विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं सृजनशीलता को अभिव्यक्त करने का सशक्त मंच प्रदान किया, जो कि बाल अधिकारों, संरक्षण और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

