टीकमगढ़। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास के मुख्य आतिथ्य में आज न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर टीकमगढ़ में प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास की अध्यक्षता में न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा इस सप्ताह के अंतर्गत किये गये विभिन्न गतिविधियों के संबंध मे जानकारी दी और आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, आगामी माह में आयोजित नेशनल लोक अदालत, नालसा एवं सालसा की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी देकर विधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ए.डी.आर. भवन, में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें विधिक सहायता योजनाओं से संबंधित सामग्री एवं बच्चों के द्वारा सायवर सुरक्षा, यातायात नियम, पाॅक्सो अधिनियम आदि से संबंधित विषय पर बनायी गई पेटिंग का प्रदर्शन किया गया। जिसे माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश सहित समस्त न्यायाधीशगण, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा अवलोकन कर प्रशंसा की गई। जिला मुख्यालय पर संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान के सहयोग से फैन्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या देवी, जैसे देश भक्तों का रूप धारण कर लोगों को देश भक्त बनने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। समापन समारोह के अंत में बाईक रैली का भी आयोजन किया गया। रैली जिला न्यायालय परिसर से आरंभ की गई जिसे प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय शमरोज खान विशेष न्यायाधीश अशरफ अली, सहित समस्त न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुनीता गोयल उपस्थित रहे। यह रैली जिला न्यायालय परिसर, टीकमगढ़ से आरंभ होकर रेलवे अंडरब्रिज, चकरा तिराहा, अस्पताल चैराहा से होते हुए वापस जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। बाईक रैली में अनुज कुमार चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, न्यायालयीन,विभागीय कर्मचारीगण, एल.ए.डी.सी.एस. के पदाधिकारी, पैनल लायर्स, पी.एल.व्ही., एवं एन.जी.ओ. कार्यकर्ता उपस्थित रहें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

