टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2025 शुक्रवार के दिन धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बताया कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्ड़ा जी की 150वीं जयन्ती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में आज 15 नबम्बर 2025 को 11 बजे से जतारा विधायक हरिशंकर खटीक की अध्यक्षता में मंगल भवन बल्देबगढ़ में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित शासकीय छात्रावासों की छात्राओं द्वारा जनजातीय लोक गायन एवं लोक नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय वर्ग हितार्थ स्टाॅल एवं प्रदर्शनी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड तथा सिकल सेल एनीमिया जांच के शिविर एंव मंच से जनजातीय वर्ग हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण भी किया जायेगा। साथ ही महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जबलपुर से दोपहर 1.30 बजे से 2.45 बजे तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जायेगा, तत्पश्चात् दोपहर 2.45 बजे से शांय 4.00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में जिला नर्मदा गुजरात से राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जायेगा। मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जनजातीय कार्य विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से जनजातीय वर्ग हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं में लाभांवित जनजातीय वर्ग की जिला स्तरीय उपलब्धियों पर जानकारी देते हुये बताया कि जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को बाधा रहित शिक्षा प्रदाय करने के उद्देश्य से कुल 4 छात्रावास संचालित हैं, जिनमें कुल 200 विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है एवं छात्रावासों में गर्म पानी हेतु गीजर, इन्वरटर, वाटर व्यूरीफायर, क्लास रूम, टी.व्ही., खेल सामग्री, संगीत सामग्री, स्टूडेंट फर्नीचर इत्यादि सुविधाऐं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही बिस्तर सामग्री एंव पाॅकिट मनी की राशि विद्यार्थियों के आधार लिंक खाते में अंतरित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि जिले में विशिष्ट आवासीय संस्थायें संचालित नहीें हैं जिससे विद्याथियों को अन्य आदिवासी जिलों में संचालित माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर आदर्श आवासीय विद्यालय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को गुणवत्ता अध्ययन सुविधा हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें से समस्त आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा एक से 12 तक मानक शिक्षा सुनिश्चित की गई है। लाभांवित किया जायेगा। महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कुल 2500 जनजाति हितग्राहियों को लाभांवित किया गया हैं। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत योजना प्रांरम्भ दिनांक मार्च 2023 से आज दिनांक तक 2812 जनजाति वर्ग की बहनों को लाभ दिया गया हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत योजना अंतर्गत कुल 31 जनजाति हितग्राही तथा स्पाॅन्सरशिप योजना अंतर्गत मार्च 2014 से आज दिनांक तक 17 जनजाति हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया गया। धरती आबा भगवान बिरसा मुण्ड़ा जी की 150वीं जयन्ती समापन वर्ष में जिला टीकमगढ़ में एक से 15 नबम्बर 2025 तक विभिन्न गतिविधियाॅं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें जनजातीय कार्य विभाग संचालित छात्रावासों तथा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों एवं काॅलेजों में जनजाति स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान तथा जनजाति महानायकों तथा माता शबरी के जीवन चरित्र पर आधारित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इसके साथ ही 11 से 15 नवम्बर 2025 तक जिले के विभिन्न जनजातीय ग्रामों में जनजातीय गौंरव रथयात्रायें एवं पदयात्रायें आयोजित की जा रही हैं। इन यात्राओं का समापन 15 नबम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम बल्देबगढ़ मंगल भवन में किया जायेगा। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार 13 नबम्बर 2025 को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्ड़ा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान अंतर्गत जिले के चयनित समस्त 62 ग्रामों में समस्त आदि सेवा केन्द्रों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया एवं दिनांक 15 नबम्बर 2025 को भी समस्त 62 ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री शेफाली तिवारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग मुकेश पालिवाल, जिला योजना अधिकारी रामबाबू गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।