टीकमगढ़ । राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बीते शनिवार को भाजपा नेता विकास यादव द्वारा ओरछा स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने जिला प्रशासन पर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक, पर्यटन, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक नगरी ओरछा के विकास के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। श्री यादव ने कहा कि ओरछा में श्री राम राजा लोक का निर्माण कराने के लिए जिन लोगों की दुकान एवं मकान हटाये जा रहे हैं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसकारण लोग परेशान है और राम राजा लोक के निर्माण में भी अनावश्यक विलंब हो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। तो वहीं अक्टूबर माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ओरछा प्रवास के दौरान जिला प्रशासन द्वारा ओरछावासियों की वर्षों से लंबित मांगो को मुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं लाया गया जिस कारण वह मांगे पूरी होते होते रह गई जिनकी आस ओरछा की जनता मुख्यमंत्री के दौरे से लगाये बैठी थी। वह मांगे जिनका जनता को है पूरी होने की दरकार मध्यकाल में महारानी कुंवर गणेश अयोध्या से ओरछा पैदल चलकर 08 माह 28 दिन में प्रभु श्री राम को ओरछा लेकर आईं थीं लोगों की मांग है कि मां कौशल्या स्वरूपा प्रभु श्री राम की अनन्य उपासक रहीं महारानी कुंवर गणेश की मंदिर के बाहर स्थित परिसर में एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए जिसमें वह प्रभु श्री राम को बाल्यरूप में गोद में लिए बैठी हों, तत्कालीन महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराए गए श्री लक्ष्मी मंदिर जो कि वास्तु शास्त्र के अनुसार श्रीयंत्र की संरचना के रूप में है, यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण के शक्ति पीठ मंदिर के रूप में हैं और जो बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है लगभग 40 वर्ष पूर्व यहां से मूर्ति चोरी हो गई थी तब से यह मंदिर मूर्ति विहीन है इस मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए। भगवान श्री कृष्ण के अनन्य उपासक रहे महाराज मधुकर शाह की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कराई जाए, सनातन की नगरी ओरछा में मंदिर के ठीक सामने स्थिति जहांगीर महल का नाम परिवर्तित किया जाए क्योंकि यह नाम मुगलों की गुलाम की याद दिलाता है एवं राजस्थान की राजधानी जयपुर की तरह ओरछा के समस्त शासकीय व अशासकीय भवन, दुकान इत्यादि के लिए एक निर्धारित रंग का चयन कर सभी के लिए इसके अनुपालन की अनिवार्यता की जाए। श्री यादव ने बताया कि यह सभी प्रस्ताव शासन के पास स्वीकृति के लिए लंबित हैं यदि जिला प्रशासन द्वारा ओरछा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के संज्ञान में इन मांगो को लाया गया होता तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ओरछा वासियों की इन सभी मांगो की मंच से ही घोषणा कर देते परंतु दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। प्रेस वार्ता के पूर्व भाजपा नेता विकास यादव में ओरछ स्थित महारानी कुंवर गणेश की समाधि के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनजाति वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में जबलपुर में, देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में इंदौर के राजवाडा और महेश्वर में इसके बाद जनजाति राजा भभूत सिंह की स्मृति में पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया ठीक इसी प्रकार ओरछा में भी महारानी कुंवर गणेश की स्मृति में एक कैबिनेट बैठक का आयोजन कर इस महान महारानी को समुचित सम्मान प्रदान करना चाहिए। अंत में सभी पत्रकार साथियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने प्रेस वार्ता कर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।