टीकमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर का कार्य जिले में भी जारी है। इसके तहत मतदाताओं के घरों तक गणना पत्र पहुँचाने और उसको भरकर वापस लेने का कार्य जिले में निरंतर किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने 17 नवंबर 2025 सोमवार को विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ के सीनियर बेसिक स्कूल, नगर भवन तथा हवेली सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों में पहुँचकर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान श्री श्रोत्रिय ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। श्री श्रोत्रिय ने मतदाताओं से चर्चा करते हुये कहा कि सभी मतदाता गणना पत्रक भरकर शीघ्र बीएलओ को जमा कराएं। बीएलओ मतदान केन्द्रों में प्रतिदिन 12 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। यदि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए उपलब्ध हैं और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, तहसीलदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीएमओ नगर पालिका ओमपाल सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

