टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने 17 नवंबर 2025 सोमवार के दिन बम्हौरी कलाँ थाना परिसर स्थित निर्माणाधीन नवीन थाना भवन का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनसे निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति, गुणवत्ता तथा निर्धारित समय-सीमा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। एसपी श्री मंडलोई ने भवन का सूक्ष्म भ्रमण कर नक्शानुसार निर्माण, उपयोग की जा रही सामग्री,संरचनात्मक मजबूती, कार्य-प्रणाली एवं शेष कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों,पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण किया जाए, जिससे भविष्य में थाना भवन जनसेवा व पुलिस कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ कर सके। —पुलिस स्टाफ से मुलाकात अनुशासन एवं जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के दिए निर्देश—भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने के पुलिस स्टाफ से मुलाकात कर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया कि पुलिस का आचरण सदैव अनुशासित मर्यादित और जनकेंद्रित होना चाहिए। आमजन के प्रति संवेदनशील, निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक नागरिक को न्याय, सहायता और सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। इसके साथ ही एसपी श्री मंडलोई ने प्रत्येक कर्मचारी की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के इस निरिक्षण दौरे के दौरान एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,थाना प्रभारी बमहोरी कलाँ उप निरीक्षक नीतू खटीक,थाना बमहोरी कलाँ का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवीन थाना भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं अनुशासित पुलिसिंग से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत जनविश्वास वृद्धि तथा जनसेवा की गति और प्रभावशीलता में निश्चित रूप से सुधार होगा।

