टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनिरीक्षण एसआईआर कार्य का अवलोकन करें। उन्होंने ईआरओ को प्रत्यक्ष में संपर्क कर समीक्षा करने और कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ईआरओ को प्रत्येक बीएलओ एवं सुपरवाईजर के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिये। इसीक्रम में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रोत्रिय के निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों द्वारा एसआईआर कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली गई। साथ ही एसआईआर कार्य के संबंध में बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता को गणना पत्रक भरने में पूर्ण सहायता करें।

