टीकमगढ़ । नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से नियुक्त केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी रमित मौर्य डायरेक्टर पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आकांक्षी विकास खण्ड के समस्त 40 संकेतांको की समीक्षा की गई। जिसमें स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, शिक्षा, कृषि व संबंद्व सेवायें, राष्ट्रीय ग्र्रामीण आजीविका मिशन, आदि विभाग के संकेतक शामिल है। समीक्षा बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवीत कुमार धु्रवे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, जिला योजना अधिकारी रामबाबू गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बल्देवगढ अक्षांश श्रीवास्तव, एबीपी फेलो आकाश मिश्रा सहित संबंधित जिलाधिकारी एवं विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला योजना अधिकारी ने आकांक्षी विकासखण्ड बल्देवगढ़ की सामान्य जानकारी दी, सभी 40 संकेतांको की प्रगति के बारे में अवगत कराया। डायरेक्टर पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि अभी भी कुछ संकेतांक की प्रगति नेशनल एवरेज एवं स्टेट एवरेज के काफी कम है। अतः शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही कर उनमे प्रगति लाकर सुधार किया जाए। शिक्षा विभाग के संकेतांक में संतोषप्रद प्रगति न होने के कारण विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक कार्ययोजना बनाकर उनमें प्रगति लायें, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढाने के लिए प्रशिक्षित शिक्षको का चयन किया जाकर पोर्टल पर अपडेट कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक का प्रतिशत बढाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी समय-सीमा में अपनी वास्तविक प्रगति को विभागीय पोर्टल में फीड करें तथा किसी भी तकनीकी समस्या के संबंध में अपने वरिष्ठ कार्यालयों से सम्पर्क कर उसका समाधान करें।

