टीकमगढ़ । जतारा जनपद एवं मोहनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सरपंच श्रीमती शशि जैन से ग्राम वासियों ने मांग रखी थी कि ग्राम पंचायत में पीपल के पेड़ के नीचे एक सार्वजनिक चबूतरा बनाया जाए जिससे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए सहूलियत हो सके ग्रामीण एवं पंचायत वासियों की मांग के अनुरूप सरपंच श्रीमती शशि जैन एवं सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ के द्वारा 19 नवंबर 2025 गांव के मुख्य व्यक्तियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया और लेआउट डालकर कार्य प्रारंभ किया गया यह चबूतरा 01 महीने के अंदर बनाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा यह जानकारी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस को दी गई है। इस मौके पर पंचायत वीडियो में रामचरण, सूरज यादव, तुबा केवट, पप्पू, श्रीराम यादव,श्रीमती कोमल अहिरवार, राहुल सेन, मनोहर केवट रोशन आदि सहित अन्य ग्रामीण एवं पंचायत वासी भूमि पूजन के समय मौजूद रहे।

