टीकमगढ़ । जिले में सुरक्षा, व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने एक नई सक्रियता लायी है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में अब सतर्कता, तकनीकी सशक्तिकरण और त्वरित कार्रवाई को शामिल करके कानून व्यवस्था को अगली कड़ी में ले जाने का अभियान प्रारंभ हुआ है। भीड़-भाड़ वाले बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पैदल गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग तथा रात्रिकालीन निगरानी को व्यवस्थित रूप से बढ़ाया गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल-तैनाती की गई है, और मार्गों तथा वाहनों की जाँच-प्रक्रिया को कड़ा बनाया गया है। इस अभियान में ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग* के माध्यम से रियल-टाइम निगरानी व्यवस्था लागू की गई है।
जिले में सक्रिय कंट्रोल रूम, रैपिड रिस्पॉन्स टीम्स, बाइक-पेट्रोलिंग यूनिट्स एवं मोबाइल यूनिट्स को 24×7 तत्पर रखा गया है। होटल, लॉज एवं धर्मशालाओं को ठहरने वालों का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया गया है ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, भ्रामक संदेशों तथा अनियंत्रित समूह-गत गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। सुरक्षा सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, यह सामाजिक प्रतिबद्धता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें एसपी मनोहर सिंह मंडलोई का कहना है कि आपकी जागरूकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है पुलिस प्रत्येक नागरिक के सम्मान, सुरक्षा व स्वतंत्रता के पक्ष में निष्पक्ष, संवेदनशील व समर्पित बनी हुई है।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

