टीकमगढ़। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में 19 नवम्बर 2025 को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा “मजनू अभियान” के तहत व्यापक और विशेष कार्रवाई की गई। यह अभियान छात्राओं एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवेश तैयार करने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम साबित हो रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा तथा एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में महिला थाना पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों—महेंद्र सागर तालाब क्षेत्र, पार्क, पिकनिक स्पॉट, होटल-लॉज एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों—में अचानक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई तथा बिना उचित कारण मौजूद पाये गए व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने बताया कि “मजनू अभियान” के चलते छेड़छाड़ जैसे अपराधों में पिछले वर्ष की तुलना में 22.3% की कमी दर्ज की गई है, जो इस अभियान की प्रभावशीलता का प्रमाण है। अब तक 616 से अधिक व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पकड़े गए युवकों के अभिभावकों को बुलाकर समझाइश दी जा रही है, जिससे उन्हें जिम्मेदार सामाजिक व्यवहार के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अभियान को सफल बनाने में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मथुरा प्रसाद, उप निरीक्षक धनवंती, महिला प्रधान आरक्षक रामसखी, प्रधान आरक्षक अवधेश खटिक एवं आरक्षक प्रदीप रावत का उल्लेखनीय योगदान रहा।
टीकमगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि समाज में शालीन, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए “मजनू अभियान” भविष्य में भी इसी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

