टीकमगढ़। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़, तहसील न्यायालय निवाड़ी, जतारा, ओरछा में 13 दिसम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 20 नवंबर 2025 गुरुवार के दिन माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायाधीशगण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे तथा तहसील न्यायालय जतारा, निवाड़ी,ओरछा में पदस्थ न्यायाधीशगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। मीटिंग में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायाधीशगण से अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरणों में पक्षकारों को नोटिस जारी करने तथा प्रिसिंटिग करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए गए। पक्षकारों को अपने प्रकरण आपसी समझौते से राजीनामा करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शमरोज खान, सचिव श्रीमती सुनीता गोयल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ सहित अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

