टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज तहसील कार्यालय जतारा के सभाकक्ष में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित कि सात दिवस के अंदर एसआईआर कार्य का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य को पूर्ण करने का लिए सभी तहसीलों में स्थापित हैल्पडेक्स के माध्यम से प्रतिदिन तहसीलदार तकनीकी विशेषज्ञ के साथ बैठकर बीएलओ को तकनीकी रूप से आ रही समस्याओं का समाधान करायें। साथ ही डिजिटाईजेशन का कार्य भी पूर्ण किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया बीएलओ मतदाताओं की गणना पत्रक भरने में सभी प्रकार की सहायता की जाये। किसी भी प्रकार की समस्या है तो सहयोगी कर्मचारियों या वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करायें, कार्य को लंबित नहीं रखें। इस अवसर पर एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण, बीएलओ तथा पटवारी उपस्थित रहे।

