जननी एक्सप्रेस के संचालित होने से अब क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित उपचार हेतु एंबुलेंस की सुविधा शीघ्र उपलब्ध हो सकेगी। यह सेवा विशेष रूप से गर्भवती माताओं, गंभीर रोगियों तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को समय पर चिकित्सीय सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ सूर्य प्रकाश मिश्रा, अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक, गौरव शर्मा, पुष्पेंद्र यादव सरपंच अंतौरा सहित बड़ागांव धसान एवं टीकमगढ़ के अनेक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। जनहित की इस उपयोगी सुविधा के लिए स्थानीय नागरिकों ने विधायक श्री बुंदेला के प्रति आभार व्यक्त किया।

