टीकमगढ़। दिनांक 21 नवंबर 2025।
सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं प्रभावी निराकरण के मामले में टीकमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। अक्टूबर माह की राज्यस्तरीय रैंकिंग में जिले ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई का सतत मार्गदर्शन और दैनिक समीक्षा प्रमुख आधार रहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को प्रत्येक शिकायत का संतुष्टिपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप थाना पुलिस बल की परिश्रमशीलता, टीमवर्क और जनसेवा के प्रति समर्पण ने जिले को एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुँचा दिया।
उपलब्धि से उत्साहित पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित संपूर्ण पुलिस टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने निर्देशित किया कि इस सफलता का उत्सव प्रत्येक थाना व चौकी परिसर में पुलिस बल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया जाए, ताकि सभी कर्मियों को प्रोत्साहन मिले और जनसेवा की भावना और अधिक सशक्त हो सके।
इस अवसर पर अपने संदेश में एसपी श्री मंडलोई ने कहा—
“यह सफलता प्रत्येक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की कड़ी मेहनत तथा जनता की सेवा के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है। टीकमगढ़ पुलिस का नाम आज पूरे प्रदेश में आदर्श के रूप में लिया जा रहा है।”
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

