टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने जिले के सक्रिय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं मतदाता जागरूकता में कंटेंट क्रिएटर्स की भी भूमिका अहम है। कलेक्टर श्रोत्रिय ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे कार्य की जनता के बीच जागरूकता लाने में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है उन्होंने बताया कि लोग मतदाता गणना पत्र में बेसिक जानकारी भरकर बी.एल.ओ. को दें, बाकी जानकारी की प्रविष्टि बी.एल.ओ. द्वारा की जाएगी। उन्होंने कंटेंट क्रिएटर्स से अपील की कि वे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाताओं के पंजीयन, अपूर्ण विवरण सुधार एवं 2003 की मतदाता सूची से लिंकिंग की प्रक्रिया की जानकारी को आमजन तक सरल और प्रभावी तरीके से पहुँचायें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभियान से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी एवं मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन रजिस्ट्रार टीकमगढ़ सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने ऐप के माध्यम से सभी को फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई। इस अवसर पर कंटेंट क्रिएटर्स ने जिले में प्रभावी जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। प्रशासन ने सभी को धन्यवाद देते हुए बेहतर संवाद और जिम्मेदार डिजिटल योगदान की अपेक्षा व्यक्त की।

