टीकमगढ़। जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और आम नागरिकों की जान-माल की रक्षा के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का प्रमुख लक्ष्य नागरिकों को वाहन बीमा के महत्व से अवगत कराना और दुर्घटना की स्थिति में कानूनी व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई का कहना है कि वाहन बीमा न केवल एक कानूनी आवश्यकता है, बल्कि हर वाहन चालक के लिए मानसिक शांति का आधार भी है। बीमित वाहन यात्रा को सुरक्षित, निश्चिंत और तनावमुक्त बनाता है। सड़क हादसों में वाहन मरम्मत और इलाज का खर्च भारी होता है, ऐसे में बीमा नागरिकों को बड़े आर्थिक नुकसान से बचाता है। इसके साथ ही दुर्घटना में किसी तीसरे व्यक्ति को चोट, मृत्यु या संपत्ति के नुकसान की भरपाई का दायित्व भी बीमा कंपनियाँ उठाती हैं। दुर्घटना, आग, प्राकृतिक आपदा, तोड़फोड़ या चोरी जैसे जोखिमों से अपने वाहन की सुरक्षा भी बीमा के माध्यम से संभव है। बीमा योजनाओं में मिलने वाली कैशलेस मरम्मत सुविधा नागरिकों को बिना नकद भुगतान के नेटवर्क गैरेजों में त्वरित सेवा उपलब्ध कराती है।
पुलिस अधीक्षक ने बिना बीमा वाहन चलाने के कानूनी जोखिमों को लेकर भी नागरिकों को आगाह किया। मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 146 के अनुसार थर्ड पार्टी बीमा के बिना सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। धारा 196 के तहत दोपहिया वाहनों पर 1000 रुपये, हल्के वाहनों पर 3000 रुपये और मध्यम/भारी वाहनों पर 5000 रुपये तक का जुर्माना निर्धारित है। साथ ही आवश्यक होने पर अतिरिक्त कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। दुर्घटना की स्थिति में यदि वाहन बीमित नहीं है, तो पीड़ित को दिया जाने वाला पूरा मुआवजा वाहन मालिक को अपनी जेब से देना पड़ता है। दुर्घटना के पश्चात पीड़ित या संबंधित पक्ष को बीमा से जुड़ी समस्त जानकारी उपलब्ध कराना तथा यदि पुलिस मौके पर न हो तो 24 घंटों के भीतर घटना की सूचना निकट के थाने में देना भी अनिवार्य है।
जिलेवासियों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक शमनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि वाहन का बीमा कराना और उसका समय पर नवीनीकरण सुनिश्चित करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। टीकमगढ़ पुलिस ने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, वाहन बीमा अवश्य कराएं और अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा में सक्रिय योगदान दें।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

