टीकमगढ़। जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 47 खरगापुर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भारती देवी मिश्रा एवं खरगापुर तहसील में तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान केन्द्र क्रमांक 151 मडोरी में बीएलओ श्रीमती रेखा असाटी जी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में 100ः डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय ने बीएलओ श्रीमती रेखा असाटी एवं उनके इस कार्य में सभी सहयोगियों को इस उपलब्धता के लिए बधाई प्रेषित की। साथ ही उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्य के प्रति उनकी ईमानदारी की सराहना की। खरगापुर विधानसभा की उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भारती देवी मिश्रा ने शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर बीएलओ श्रीमती रेखा असाटी का सम्मान किया।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर श्रीमती रेखा असाटी ऐसा करने वाली जिले की पहली महिला बीएलओ एवं तहसील खरगापुर की पहली बीएलओ बन गई हैं। बीएलओ श्रीमती रेखा असाटी ने बताया कि उनके इस कार्य के दौरान उनके सुपरवाइजर और सहयोगी कर्मचारियों के सहयोग के कारण ही यह संभव हो पाया है और वह आगे भी अन्य बीएलओ के साथ सहयोग कर विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य की पूर्णता के लिए तत्पर हैं।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

