टीकमगढ़। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। जिसमें टीकमगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र-43,टीकमगढ़ के मतदान केंद्र रसोई में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 43- टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक- 210 रसोई के बी एल ओ श्री रामेश्वर प्रसाद प्रजापति ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। श्री प्रजापति शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले टीकमगढ़ विधानसभा के पहले बीएलओ बने हैं। इसी क्रम में मतदान केंद्र क्रमांक 209 नगारा के बी एल ओ श्री मुन्नालाल प्रजापति,मतदान केंद्र क्रमांक 187 जुड़ावन के बी एल ओ श्री प्रकाश चढ़ार, मतदान केंद्र क्रमांक 134 पपावनी के बीएलओ श्री रामबगस लोधी, मतदान केंद्र क्रमांक 03 बंधिया के बी एल ओ श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा , मतदान केंद्र क्रमांक 236 दरगुवा के बीएलओ श्री अश्विनी नकीब ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के कार्य में अपने अपने कार्य क्षेत्र में 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण किया है। टीकमगढ़ विधानसभा की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सतेंद्र सिंह गुर्जर ने सभी संबंधित बी एल ओ, उनके सुपरवाइज़र के साथ संबंधित पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ए, रोजगार सहायक एवं बीएलओ सहायक को बधाई प्रेषित की एवं शॉल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इन बीएलओ टीम का प्रदर्शन साबित करता है कि सच्ची लगन और स्मार्ट कार्य-पद्धति से कठिन कार्य को सरलता से पूरा किया जा सकता है। इनके द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में समर्पण, समय-प्रबंधन और अनोखी कार्य-पद्धति अपनाई है। जो पूरे टीकमगढ़ जिले के लिए प्रेरणा बनी है।

