टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत लगातार विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जिले के सभी थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चौपालों, जागरूकता शिविरों, विद्यालय–महाविद्यालय कार्यक्रमों तथा जन-संवाद के माध्यम से आमजन, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साप्ताहिक साइबर सलाह भी जारी कर सोशल मीडिया और स्थानीय माध्यमों के जरिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने ऑनलाइन एसआईआर (स्वप्रमाणन अनुरोध) प्रक्रिया के दौरान सामने आ रहे साइबर ठगी के मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले के नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है तथा इसे केवल आधिकारिक सरकारी वेबसाईटों—“.gov.in” या “eci.gov.in”—पर ही भरा जाना चाहिए। किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक, सोशल मीडिया संदेश या अजनबी द्वारा भेजे गए फॉर्म पर क्लिक करने से साइबर ठगी की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन विभाग एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का ओटीपी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर अथवा अन्य निजी जानकारी नहीं मांगता। ऐसे किसी भी कॉल, संदेश या लिंक को तुरंत संदिग्ध मानकर सतर्क रहना आवश्यक है। इसके अलावा व्हाट्सऐप, संदेश सेवा या सोशल मीडिया पर मिलने वाले “आपका मतदाता पहचान पत्र रद्द हो जाएगा” या “तुरंत एसआईआर भरें” जैसे संदेश भी प्रायः फर्जी और भ्रामक होते हैं। साइबर कैफे में एसआईआर भरते समय भी सावधानी बरतना जरूरी है—ऑटो-सेव विकल्प बंद रखें, कार्य समाप्त होने पर ब्राउज़र इतिहास और कैश अवश्य मिटाएं और अनिवार्य रूप से लॉगआउट करें।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या हेल्पलाइन 1930 पर की जाए, अथवा नजदीकी थाना साइबर सहायता डेस्क एवं जिला साइबर सेल से संपर्क किया जाए।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि “साइबर जागरूकता ही साइबर सुरक्षा है। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश की तुरंत सूचना देकर स्वयं को एवं परिवार को साइबर अपराध से सुरक्षित रखें।”
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

