मुख्यमंत्री ने बगिया का अवलोकन कर इसकी सुंदर व्यवस्थाओं की सराहना की तथा वृक्षारोपण कर “एक पेड़ माँ के नाम” का संदेश आमजन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं समाजिक जागरूकता के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित नवाचार अभियानों की मुक्तकंठ प्रशंसा करते हुए इसे जिले के लिए प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, विधायक जतारा हरिशंकर खटिक, पुलिस महानिरीक्षक सागर श्रीमति हिमानी खन्ना, कलेक्टर विवेक श्रोतीय, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
“माँ की बगिया” पहल पर्यावरण संवर्धन, मातृ–सम्मान और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में टीकमगढ़ पुलिस का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसकी पूरे जिले में सराहना की जा रही है।

