टीकमगढ़। जिले में महिला सुरक्षा को संवेदनशील और सशक्त स्वरूप देने के उद्देश्य से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को उस समय नई ऊर्जा प्राप्त हुई, जब सागर जोन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना ने पुलिस लाइन परिसर में आयोजित समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के साथ ‘नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा’ महिला पुलिस यूनिट को 24 नवंबर 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आईजी डॉ. खन्ना ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा का प्रेरक मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास समाज में सम्मान, सुरक्षा और समानता की नई सोच स्थापित करता है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने अभियान के उल्लेखनीय परिणाम साझा किए। नीड मिशन के तहत जिले में भ्रूण हत्या के मामलों में 42.85% की कमी दर्ज हुई, जो समाज में बढ़ती जागरूकता का संकेत है। इसी तरह परी कार्यक्रम के माध्यम से 45509 बालिकाओं को गुड टच–बैड टच की जानकारी देकर आत्मविश्वासी बनाया गया। भरोसा प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 5782 युवा महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि सहारा पहल के तहत 166 जरूरतमंद महिलाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई। आसरा परियोजना ने 52 बेसहारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण और आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, श्री कैलाश पटेल, महिला सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा तथा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी और महिला आरक्षक उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ पुलिस का यह व्यापक और संवेदनशील अभियान आने वाले समय में जिले को महिला सुरक्षा, संवेदनशीलता और जागरूकता के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

