टीकमगढ़। जिला मुख्यालय स्थित लगभग 200 साल प्राचीन नजरबाग स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण के संबंध में आज कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने मंदिर की मरम्मत और परिसर में सुधार करने के निर्देशित किया। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बैठक में बताया कि मध्यप्रदेश के धर्मस्व विभाग से मंदिर की मरम्मत के लिए कुछ राशि प्राप्त हुई है। शेष कार्य नगर पालिका, जिला प्रशासन तथा जनसहयोग से सहयोग से पूरे किए जायेंगे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका इंजीनियर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि यह प्राचीन मंदिर लोगों की आस्था और आकर्षण का प्रमुख केंद्र है, और इसे भव्य बनाने के लिए सामूहिक सहयोग से कार्य पूरा किया जाएगा। बैठक में मंदिर परिसर में संचालित स्कूल को नजरबाग में खाली पड़ी शासकीय स्कूल की इमारत में स्थानांतरित करने, मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत, आकर्षक पुताई, चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था, भगवान के राजभोग के लिए रसोई का निर्माण, और मंदिर के आसपास से अवैध पार्किंग हटाने के सुझाव भी दिए गए। साथ ही सभी ने मंदिर की तत्काल मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, पूर्व विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, नगर पालिका टीकमगढ़ अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक, श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्य, तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक, लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

