टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना खरगापुर परिसर में बुधवार, 26 नवंबर 2025 को जनसंवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्होंने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव साझा किए।
एसपी मंडलोई ने टीकमगढ़ पुलिस की “नवपहल” के अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक सुरक्षा, सहयोग और विश्वास का वातावरण स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा अभियान — नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा, युवा जोड़ो अभियान, जिला स्तरीय जनजागरण अभियान, मजनू अभियान, प्रतिभा सम्मान अभियान तथा जनसंवाद चौपाल जैसे कार्यक्रम लगातार सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन पहलों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जिले में महिला अपराधों में 37 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जबकि जनसंवाद चौपाल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में 32 प्रतिशत की कमी आई है, जो पुलिस और जनता के बीच बढ़ते भरोसे का मजबूत संकेत है।
अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में सघन गश्त, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, मुखबिर तंत्र का सुदृढ़ीकरण तथा नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई जैसे प्रयास लगातार जारी हैं। पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता शिविरों में नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं सुझाव विस्तारपूर्वक रखे। एसपी मंडलोई ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना तथा उनके शीघ्र और उचित समाधान का आश्वासन दिया। जनता ने पुलिस अधीक्षक के संवादात्मक, सहज और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की।
इसी क्रम में एसपी मंडलोई द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक अंबर सिंह सिकरवार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

