टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने दिनांक 25 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में पुलिस कर्मचारियों के कार्यस्थितियों और व्यक्तिगत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस द्वारान बीमारी दुर्घटना पारिवारिक परिस्थितियों और अवकाश से जुड़े मामलों में प्रभावित पुलिसकर्मियों से स्वयं संवाद स्थापित कर उनके एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया।
एसपी श्री मंडलोई ने पुलिसकर्मियों के लंबित सिक प्रकरण अवकाश आवेदन, तथा प्रशासनिक स्तर पर अटके मामलों को शीघ्रता और संवेदनशीलता के साथ निराकृत किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हित सर्वोपरि हैं और न्यायपूर्ण निर्णय हेतु सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ हल किया जा रहा है।
इसी दौरान एसपी ने अनुशासन को पुलिस व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए सभी कर्मचारियों को नियमित परेड में अनिवार्य उपस्थिति के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, लापरवाही या आदेशों के उल्लंघन पर विभाग स्तर पर कड़े दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

