टीकमगढ़ । निवाड़ी जिले के प्राचीन और आस्था के प्रमुख केंद्र तारामाई मंदिर में रोप-वे निर्माण की आशा एक बार फिर मजबूत हो गई है। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।
श्री सिंधिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सिनौनिया गाँव स्थित डायस्पोर पहाड़ी पर 450 वर्ष पुराना तारामाई मंदिर स्थित है। यहाँ पहुँचने के लिए भक्तों को 436 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं, जो विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अत्यंत कठिन और थकाने वाला सफर बन जाता है।
भाजपा नेता विकास यादव सहित स्थानीय नागरिकों ने श्री सिंधिया को जानकारी दी थी कि 23 जनवरी 2023 को ओरछा में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भक्तों की सुविधा के लिए तारामाई मंदिर में रोप-वे निर्माण की घोषणा की थी, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई थी। किन्तु प्रशासनिक देरी के चलते अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में गहरी निराशा व्याप्त है।
तारामाई मंदिर केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक विरासत का धरोहर भी माना जाता है। यहाँ देवी तारामाई के साथ हनुमान जी, भैरव जी और गणेश जी के मंदिर भी विराजमान हैं। मान्यताओं के अनुसार यह स्थान चमत्कारिक शक्तियों वाला है तथा रघुकुल राजघराने की कुलदेवी के रूप में भी यहां पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जब ओरछा की महारानी कुँवर गणेश प्रभु श्रीराम की प्रतिमा अयोध्या से लेकर आई थीं, उसी दौरान इस मंदिर की स्थापना भी की गई थी।
श्री यादव की मांग पर श्री सिंधिया द्वारा गडकरी को भेजा गया पत्र अब पुनः श्रद्धालुओं की आशाओं को जीवंत करता है। उनका कहना है कि यदि यहाँ रोप-वे का निर्माण होता है, तो न केवल भक्तों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह पवित्र स्थल धार्मिक पर्यटन के रूप में भी नए आयाम प्राप्त करेगा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

