टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अंडर-17 स्कूल नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीकमगढ़ के न्यू विजन स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अन्वेष चढ़ार का चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अन्वेष का चयन न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे टीकमगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है।
अन्वेष के चयन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। वहीं न्यू विजन स्कूल प्रबंधन ने भी अपने उभरते खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाते हुए फुटबॉल शूज़, किट बैग और कम्बल प्रदान कर सम्मानित किया।
अन्वेष चढ़ार की उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, ,एस डी अहिरवार जिला क्रीड़ा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, जिला फुटबॉल प्रशिक्षक अनुप मंडल एवं नगर के अनेक खेल प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अन्वेष के चयन से टीकमगढ़ के फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

