टीकमगढ़। शनिवार 29 नवंबर 2025 को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने जिला मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जहां उन्होंने पत्रकारों से जिले के विकास और समस्याहीन मुद्दों पर चर्चाएं कीं। उन्होंने कहा कि गौ, गंगा के कार्य आगे बढ़ेंगे और लगातार किए जाएंगे वहीं उन्होंने जिले में औद्योगिक क्षेत्र में विकास को लेकर भी चर्चाएं कीं एवं उन्होंने कहा कि पलायन भी गंभीर समस्या है जिसको लेकर भी उन्होंने तमाम चर्चाएं इन मुद्दों को लेकर कीं और आगामी समय में जिले की समस्याओं को गंभीर रूप से हल कराने एवं विकासशील जिला बनाने को लेकर भी बहुत महत्वपूर्ण चर्चाएं उन्होंने पत्रकारों के साथ कीं। इस मौके पर सुश्री भारती ने अपने शुरुआती केरियर की भी अनेक चर्चाएं पत्रकारों से साझा कीं और अपना सफर उन्होंने यहां तक कैसे तय किया इस बारे में भी पत्रकारों को अवगत कराया प्रेस वार्ता के दौरान प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने झांसी रोड पर स्थित अपने फार्म हाउस पर एक प्रेस वार्ता की और पत्रकारों से जिले के विकास को लेकर अनेक मुद्दों पर चर्चाएं कीं इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में अगर पार्टी टिकट देगी तो मैं झांसी से लोकसभा का चुनाव भी लडूंगी। वहीं उन्होंने एक यात्रा मां के नाम की भी घोषणा की और अनेक राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चाएं कीं।

