टीकमगढ़ । जिला मुख्यालय पर स्थित रानी अवंती बाई महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रवीण झाम की शनिवार 29 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्ति हुई जहां उनकी सेवा निवृत्ति पर महाविद्यालय द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के तमाम शिक्षक गण शिक्षिकाएं ,छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य शिक्षाविद,वरिष्ठ जन ,पत्रकार बंधु सम्मिलित थे विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम के संचालक राहुल चतुर्वेदी ने प्राचार्य श्रीमती झाम के वर्षों के कार्यकाल पर गहरा प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि श्रीमती झाम ने अपने कार्यकाल में सभी स्टाफ और छात्राओं को एक परिवार समझा और अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्य के साथ महाविद्यालय में अपनी पूरी लगन,निष्ठा और ईमानदारी से सेवाएं दीं जहां महाविद्यालय का विकास, छात्रों के सर्वांगीण विकास सहित सभी कार्यों को श्रीमती झाम ने बखूबी निभाया वहीं उपस्थित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी श्रीमती झाम के कार्यकाल पर गहरा प्रकाश डालते हुए उनके कार्यकाल का वर्णन किया और सभी ने उनकी जमकर तारीफ की उन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यालय के सभी कार्य पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाए और महाविद्यालय के स्टाफ को छात्राओं को अपना परिवार समझकर लगातार काम किया। विदाई समारोह के दौरान सभी ने श्रीमती झाम को फूल माला फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उन्हें उनके आगामी जीवन के लिए सभी ने शुभकामनाएं दीं — सेवानिवृत्ति के बाद श्रीमती झाम ने कहा— रिटायर होते समय विदाई समारोह के दौरान श्रीमती प्रवीण झाम ने विद्यालय के सभी स्टाफ और छात्रों को संदेश दिया कि सदैव एक परिवार के जैसा रहें और शिक्षकों के लिए उन्होंने कहा कि विद्यालय का सभी कार्य मिलजुल कर एक साथ होकर करें और छात्राओं के हित और भविष्य को लेकर आगे बढ़ते रहें।

