टीकमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास की अध्यक्षता में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियांवयन हेतु जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बैंक, नगर पालिका एवं अन्य विभागों के प्रीलिटीगेशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली एवं प्रीलिटीगेशन प्रकरणों में जारी नोटिस की तामीली हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात बीमा कंपनियों के अधिकारीगण के साथ वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा वर्चुअल माध्यम से उपस्थित बीमा कंपनी के अधिकारियों से मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण एवं वसूली प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली एवं ऐसे वसूली प्रकरणों में जिनमें माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश नहीं दिया है, उनमे अविलंब राशि जमा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऐसे मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में जिनमें समझौता हो सकता है, आपसी समझौते से निराकरण करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये तथा मीटिंग में बीमा कंपनी के अधिकारियों ने भी अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में उपस्थित बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण से भी आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अशरफ अली, जिला न्यायाधीश श्री राजकुमार गुप्ता, श्री प्रणयदीप ठाकुर, श्री वरूण पुनासे, श्री कमलेश भरकुंदिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुनीता गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसौरिया, बीमा कंपनी अधिवक्ता श्री सरमन पुरोहित, श्री मनोज जैन, श्री राम प्रकाश मिश्रा, एवं बीमा कंपनी के अधिकारी वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।

