टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में सभी की राय एवं जनहित का ध्यान रखते हुए और जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों को समिति में शामिल किया जाए । बैठक में मुख्यतः नगर में पार्किंग व्यवस्थाओं के विकास , हाकर्स जोन , ऑटो स्टैंड के निर्धारण और सुगम ट्रैफिक हेतु बाएं टर्न विकसित करने पर चर्चा की गई। मुख्यतः शहर के सुगम्य ट्रैफिक के विकास हेतु मुद्दों को चिन्हकित किया गया। ऐसे शासकीय परिसर जिनका उपयोग नहीं हो रहा है उनका अवलोकन कर उन्हें पार्किंग के रूप में उपयोग की जाने की व्यवस्था की जाए। शहर में हॉकर्स जोन बनाने की व्यवस्था की जाए। सड़क पर रखे आवश्यक खराब और बंद पड़े वाहनों को हटवाया जाए ताकि रास्ता साफ रहे। बैठक में सागर रोड स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया के संबंध में चर्चा की गई तथा चीफ इंजीनियर को अवगत कराने तथा शीघ्र अतिशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए गए। समिति के सदस्यों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पुलिया के शीघ्र निर्माण कराने की मांग की एवं चिंता जाहिर की। बैठक में टीकमगढ़ शहर में चलने वाले आटो हेतु आटो स्टेण्ड चिन्हांकन किया जाने, टीकमगढ़ शहर के हाथ ठेला चाट, फल, ठेला, आदि हेतु होकर जोन निर्धारण किया जाने, टीकमगढ़ शहर के आवारा पशुओं के प्रबंधन, टीकमगढ़ शहर कोतवाली तिराहा एवं मिश्रा तिराहा के पार्क का पुर्न विकास कर वाहन निकास हेतु बाया मोड उपलब्ध कराने, टीकमगढ़ शहर अम्बेडकर चैराहे से नया बस स्टेण्ड के बीच के मार्ग की मरम्म्त, टीकमगढ़ शहर सागर बायपास रोड पर प्रकाश एवं रोड मार्किंग, साईन बोर्ड आदि का कार्य, टीकमगढ़ शहर के अंबेडकर चैराहा एवं अस्पताल चौराहे को मॉडल चौराहा बनाये जाने हेतु सोलर ट्रैफिक सिगनल एवं रोड इंजीनियरिंग की सहायता से विकास किया जाने, हनुमान चालीसा मंदिर से पुरानी टेहरी वाले मार्ग की पुलिया पर रैलिंग का निर्माण किया जाने के संबंध में चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश दिये। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि सुरक्षा को दृष्टिगत हुये बाइक चलाते समय हैलमेट लगाना जरूरी है, इस हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये। प्रदशर्नी स्थल के पास पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, प्रदर्शनी के बाहर सड़क पर वाहन पार्क नहीं हो। इसके साथ ही बैठक में ट्रॉसपोर्ट नगर, थोक सब्जी मंडी मैकेनिक शॉप आदि को शहरी क्षेत्र से बाहर एक साथ स्थापित किया जाने, मिश्रा तिराहे कोतवाली के गेट के बाईं ओर नजाई मंडी को आगामी समय में विकसित कर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जाने, नजाई मण्डी को स्थानांतरित कर ढोंगा ग्राउण्ड अथवा अनाज मंडी में स्थानांतरित किया जाने, शहर के मुख्य मार्ग में कम दूरी पर बने रोड मीडियन डिवाईडर कट को स्थाई रूप से बंद किया जाने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर रोड मार्किंग केट आई सोलर स्टड, ट्री-रिफलेक्टर, स्पीड ब्रेकर आदि लगाये जाने, नये बस स्टैण्ड से धजरई तिराहा एवं कलेक्ट्रेट से कारी तिराहा तक मुख्य मार्ग को दो गुना चौंड़ा किये जाने, मुख्य बाजार को अतिक्रमण से मुक्त रखनें हेतु नगरीय निकाय ए लोक निर्माण विभाग, कार्यपालिका की संयुक्त समिति गठित किये जाने, जीर्णशीर्ण कमानी गेट की सुरक्षा या उपयोगिता सिद्ध किये जाने, रेल्वे पुल के आगे रैंक प्वाईंट की ओर जाने वाले रास्ते के सामने डिवाईडर पर कट प्वाईंट बनाये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, एएसपी श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, तहसीलदार टीकमगढ़ श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीएमओ नगर पालिका टीकमगढ़ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारीगण तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।

